कलेक्टर रायपुर को जेब्रा क्रासिंग का मतलब समझाया चौथी क्लास के बच्चे ने | Class IVth student explained Zebra Crossing meaning to Collector Raipur

कलेक्टर रायपुर को जेब्रा क्रासिंग का मतलब समझाया चौथी क्लास के बच्चे ने

कलेक्टर रायपुर को जेब्रा क्रासिंग का मतलब समझाया चौथी क्लास के बच्चे ने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : February 24, 2018/11:36 am IST

रायपुर- कलेक्टर ओ पी चौधरी हर वक्त लोगो की निगाह में बने रहते हैं कभी अपने दोस्ताना व्यवहार के कारण तो कभी एक दिन के  कलेक्टर बने युवाओ को बेहतर समझाइस देने के कारण। हर वक्त काम में डूबे रहने वाले कलेक्टर महोदय की एक खासियत है कि उन्हें कभी भी आपने  थके  हुए या गुस्से में नहीं देखा होगा। 

 ये भी पढ़े – भूपेश बघेल का भाजपा पर ट्विटर वार खाऊंगा और खिलाऊंगा, फिर मौनी बाबा बन जाऊंगा

 

इन दिनों  रायपुर  कलेक्टर ओ पी चौधरी आस पास के गांव के दौरे पर हैं इसी दौरान उन्होंने कल आरंग ब्लॉक के ग्राम गनौद के  प्रायमरी स्कूल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बच्चो से उनके हाल चाल जाने और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी।

 

 

 

उसी दौरान जैसे ही कलेक्टर साहब क्लास से निकलने लगे एक 4थी क्लास के बच्चे ने कलेक्टर साहब को जेब्रा क्रासिंग का मतलब समझाना शुरू कर दिया .इस बच्चे के द्वारा रायपुर कलेक्टर को समझाने का तरीका इतना अच्छा था कि थोड़ी देर रुकने के बाद श्री चौधरी भी उसकी बात का सही जवाब देने लगे। 

 

वेब टीम IBC24