जतमई-घटारानी के जंगलों में बाघ के पंजों के निशान से दहशत | Claw marks found of tigers at forest of jatmayee-ghatarani

जतमई-घटारानी के जंगलों में बाघ के पंजों के निशान से दहशत

जतमई-घटारानी के जंगलों में बाघ के पंजों के निशान से दहशत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : December 9, 2017/4:42 am IST

रायपुर। राजिम के जतमई-घटारानी के जंगल में बाघ की मौजूदगी से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.

आपको बता दें जतमई-घटारानी वाटर फाल्स टूरिस्ट प्लेस है यहां बड़ी संख्या में लोग आते रहते हैं. वन विभाग को जतमई के जंगल में पंजों के निशान मिले हैं.

 वन विभाग ने पंजों के निशान को एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा गया है.

 

वन विभाग ने ऐहतियातन इलाके के लोगों को रात के अंधेरे में घूमने से मना किया है. 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers