बुधवार से शुरु होगी RTE पोर्टल में बंद लॉटरी प्रक्रिया | Closed lottery process in RTE portal will start on Wednesday

बुधवार से शुरु होगी RTE पोर्टल में बंद लॉटरी प्रक्रिया

बुधवार से शुरु होगी RTE पोर्टल में बंद लॉटरी प्रक्रिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : May 7, 2019/2:59 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राइट टू एजुकेशन का RTE पोर्टल में तकनीकी खराबी के चलते 2 मई को बंद की गई लॉटरी प्रक्रिया बुधवार को शुरू कर दी जाएगी। RTE के तहत पूरे छत्तीसगढ़ से निजी स्कूल में एडमिशन के लिए आए करीब 1लाख आवेदन के लिए लॉटरी की प्रकिया 2 मई को शुरू की गई थी, लेकिन पूरे RTE पोर्टल की समस्या के चलते केवल 50% ही पूरी हो पाई थी।

इसके बाद तकनीकी सुधार होने तक लॉटरी प्रक्रिया को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। तकनीकी सुधार के बाद बुधवार से अधूरी लॉटरी की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद 9 मई से एडमिशन का काम शुरू होगा, जो 20 मई तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस सरकार को शिवराज की चेतावनी, कहा- लड़ाका हूं, किसानों को परेशान किया तो नहीं करने दूंगा राज 

बता दें कि आरटीई के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल तक थी। प्रदेश में जहां 80 हजार सीटों के लिए 90 हजार आवेदन आए, वहीं रायपुर में नौ हजार 84 सीटों के मुकाबले 14 हजार आए आवेदन आए हैं। आवेदकों की उम्र तीन से छह साल निर्धारित की गई है। नर्सरी के लिए तीन से चार साल निर्धारित किया गया है।