सीएम और राज्यपाल ने दी राजभाषा दिवस की बधाई, बघेल बोले- छत्तीसगढ़ी भाषा को आत्म गौरव से जोड़कर देखने की जरूरत | CM baghel and Governor congratulate to people on Rajbhasha Divas

सीएम और राज्यपाल ने दी राजभाषा दिवस की बधाई, बघेल बोले- छत्तीसगढ़ी भाषा को आत्म गौरव से जोड़कर देखने की जरूरत

सीएम और राज्यपाल ने दी राजभाषा दिवस की बधाई, बघेल बोले- छत्तीसगढ़ी भाषा को आत्म गौरव से जोड़कर देखने की जरूरत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : November 28, 2019/4:58 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ी जैसी मीठी भाषा को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए।

पढ़ें- देश में तेजी से कम हुआ मोदी-शाह का जादू, इन नतीजों से बीजेपी को लगा..

राज्यपाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ी सहित यहां की अन्य स्थानीय बोली-भाषाओं के उपयोग को अधिक से अधिक बढ़ावा दें ताकि आने वाले पीढ़ियां इससे परिचित हों और इसका उपयोग भी करें।

सीएम बघेल ने भी प्रदेशवासियों को राजभाषा दिवस की शुभकामनाएं दी है।

पढ़ें- शिवसेना कार्यकर्ता को रास नहीं आया गठबंधन, इस्तीफे के साथ कहा- अंतर…

उन्होंने छत्तीसगढ़ी में ट्वीट कर लिखा है कि ‘जतका मान हमन ला अपन छत्तीसगढ़ महतारी उपर हे ओतके हमर मातृ भासा छत्तीसगढ़ी बर घलो होना चाही। छत्तीसगढ़ी भासा ला हमन आत्म गउरव से जोड़के देखबो तभे वो आघू बढ़ही। आप सब झन ला राजभाषा दिवस के बधाई’।

षंजन थम्मा से सीएम ने की मुलाकात, एक साथ दोनों हाथों से लिखने में महारत