सीएम बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि, किसानों को दी जाएगी 5700 करोड़ की राशि | CM Baghel and his cabinet tribute on the death anniversary of former Prime Minister Rajiv Gandhi

सीएम बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि, किसानों को दी जाएगी 5700 करोड़ की राशि

सीएम बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें दी श्रद्धांजलि, किसानों को दी जाएगी 5700 करोड़ की राशि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : May 21, 2020/8:38 am IST

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस पर मती सोनिया गांधी और राहुल गांधी की विशेष उपस्थिति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ किया। मती सोनिया गांधी और राहुल गांधी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शामिल हुए।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड…

इस योजना का शुभारंभ कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत और अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे। मती सोनिया गाँधी और राहुल गांधी ने किसानों के हित मे प्रारंभ की गई छत्तीसगढ़ सरकार इस अभिनव योजना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमण्डल के सहयोगियों की सराहना की।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कोरोना के 4 नए मरीज और मिले, प्रदेश में अब 61 पॉजिटिव…

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रारंभ की गई देश मे अपनी तरह की पहली योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान, मक्का और गन्ना (रबी) उत्पादक किसानों के खाते में लगभग 5700 करोड़ रूपए की राशि किसानों को खेती किसानी के लिए प्रोत्साहित करने, उन्हें उपज का सही दाम दिलाने के उद्देश्य से आदान सहायता के रूप में दी जा रही है।

पढ़ें- क्वारंटाइन सेंटर में तबीयत बिगड़ने से 1 की मौत, गुजरात से लौटा था म…

यह राशि चार किश्तों में किसानों को दी जाएगी। आज इसकी पहली किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि आज डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में ऑनलाइन अंतरित की गई। इस कार्यक्रम में जिलों से सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, किसान और विभिन्न योजनाओं के हितग्राही भी वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े।

 
Flowers