सीएम बघेल ने धान का 2500 रुपए मूल्य देने गठित की समिति, 1 माह में पेश करेगी अनुशंसा | CM Baghel constitutes committee to give Rs 2500 worth of paddy, will submit recommendation in 1 month

सीएम बघेल ने धान का 2500 रुपए मूल्य देने गठित की समिति, 1 माह में पेश करेगी अनुशंसा

सीएम बघेल ने धान का 2500 रुपए मूल्य देने गठित की समिति, 1 माह में पेश करेगी अनुशंसा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : January 3, 2020/7:20 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान का 2500 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में समिति गठित की है।

पढ़ें- 45 साल की महिला ने अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का किया दावा, 50 करो.

आदिम जाति विकास मंत्री डाॅ. प्रेससाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत समिति के सदस्य बनाए गए है।

पढ़ें- ठंड का कहर: प्रदेश में 41 लोगों की गई जान, आज भी कई जगहों में बारिश के साथ ओल..

यह समिति भारत सरकार तथा अन्य राज्य सरकारों द्वारा किसानों को नगद सहायता देने से संबंधित योजनाओं का परीक्षण कर तथा सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श कर एक माह में अनुशंसा प्रस्तुत करेगी।

पढ़ें- हाइवे पर घने कोहरे के कारण एक के बाद भिड़ती रही गाड़ियां, चीखते-पुक…