सीएम बघेल ने विशाखापट्नम गैस रिसाव की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया | CM Baghel expressed deep grief over the Visakhapatnam gas leak incident

सीएम बघेल ने विशाखापट्नम गैस रिसाव की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया

सीएम बघेल ने विशाखापट्नम गैस रिसाव की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : May 7, 2020/10:27 am IST

रायपुर। भूपेश बघेल ने विशाखापट्नम के केमिकल प्लांट में हुए गैस रिसाव हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए इस घटना में प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

पढ़ें- रायगढ़ के कागज कारखाना में जहरीली गैस का रिसाव, 7 मजदूर अचेत, 3 को किया रायपुर रेफर

मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के तेतला गांव स्थित एक निजी पेपर मिल में जहरीली गैस के रिसाव से मजदूरों के बीमार होने की घटना पर भी चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि लाॅकडाउन के बाद फिर से शुरू किए जा रहे कारखानों में सुरक्षा संबंधी सभी एहतियाती उपायों का गंभीरतापूर्वक पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

पढ़ें- कोरोना के खिलाफ शासकीय कार्यालयों में अभियान जारी, कलेक्ट्रेट परिसर…

उन्होंने गैस रिसाव से प्रभावित सभी मजदूरों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।