सीएम बघेल ने जैव विविधता में पुरस्कार पाने वाली संस्था और लोगों का किया सम्मान, फिल्म ‘मेहमान परिंदे‘ का लोकार्पण | CM Baghel felicitated the award-winning institution and people in biodiversity

सीएम बघेल ने जैव विविधता में पुरस्कार पाने वाली संस्था और लोगों का किया सम्मान, फिल्म ‘मेहमान परिंदे‘ का लोकार्पण

सीएम बघेल ने जैव विविधता में पुरस्कार पाने वाली संस्था और लोगों का किया सम्मान, फिल्म ‘मेहमान परिंदे‘ का लोकार्पण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : May 22, 2021/8:14 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में जैव विविधता की पांच श्रेणियों में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया ।

पढ़ें- प्रदेश में मिला White फंगस का पहला मरीज, ब्लैक फंगस…

साथ ही इस अवसर पर विभाग द्वारा निर्मित डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘मेहमान परिंदे‘ के लोकार्पण और राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा प्रकाशित ‘ फ्लोरल डायर्वसिटी ऑफ छत्तीसगढ़, बटरफ्लाई ऑफ भोरमदेव वाईल्ड लाईफ‘ और ‘स्नेक्स एण्ड अदर रेपटाईल्स ऑफ छत्तीसगढ़‘ पुस्तकों के विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए ।

पढ़ें- 7th Pay Commission, खुशखबरी.. इन सरकारी कर्मचारियों…

इस अवसर पर लोकसभा सांसद मती ज्योत्स्ना महंत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा मुख्यमंत्री निवास से स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर।

पढ़ें- टूल किट मामले पर विकास उपाध्याय का आरोप, मोदी की घट…

अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवँ वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरुण कुमार पाण्डेय भी उपस्थित हैं ।