सीएम बघेल ने 'गरीबी पर वार, 72 हजार' से हटाया भ्रम, कहा- 12 हजार सालाना कमाई वाले भी होंगे पात्र | cm baghel statement on nyay yoajana

सीएम बघेल ने ‘गरीबी पर वार, 72 हजार’ से हटाया भ्रम, कहा- 12 हजार सालाना कमाई वाले भी होंगे पात्र

सीएम बघेल ने 'गरीबी पर वार, 72 हजार' से हटाया भ्रम, कहा- 12 हजार सालाना कमाई वाले भी होंगे पात्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 13, 2019/5:57 am IST

भाठागांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीएसयूपी कॉलोनी में बीपीएल परिवार के साथ ‘आय पर चर्चा’ की इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के गरीब परिवार को हर साल 72 हजार रूपए सालाना देने की योजना पर उठ रहे सवाल पर बयान दिया।

पढ़ें- सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा- जिनका प्रवेश नहीं हुआ है, पहले काम करे…

उन्होंने कहा कि 12 हजार रूपए सालाना कमाई करने वाले इस योजना के हकदार होंगे।

इस योजना के तहत लोगों को 6 हजार रूपए मासिक दिया जाएगा। सीएम ने बताया कि गरीबी को देखते हुए न्याय योजना का निर्धारण किया गया है। इस योजना का मुख्य मकसद लोगों को गरीबी रेखा से उपर लाना है।

पढ़ें- सीएम बघेल का ‘छोटा आदमी’ वाले बयान पर तंज, कहा- आप बड़े आदमी बन गए ..

सीएम ने मनरेगा योजना का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि मनरेगा योजना मजदूरों के लिए वरदान साबित हई। लोगों को काम के साथ दाम मिला। 14 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से उपर लाया गया।

 
Flowers