सीएम बघेल का बड़ा ऐलान, दिवाली से पहले 24-25 को दिया जाएगा अधिकारी-कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन | CM Baghel's big announcement, before Diwali, officers-employees salary will get 24-25 October

सीएम बघेल का बड़ा ऐलान, दिवाली से पहले 24-25 को दिया जाएगा अधिकारी-कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन

सीएम बघेल का बड़ा ऐलान, दिवाली से पहले 24-25 को दिया जाएगा अधिकारी-कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : October 19, 2019/7:00 am IST

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों को एक और खुशखबरी दी है। अक्टूबर माह का वेतन दिवाली के पहले 24 और 25 अक्टूबर को भुगतान किया जाएगा।

पढ़ें- नशे में चूर शिक्षक, अंधकार में नौनिहालों का भविष्य

दीपावली त्यौहार के मद्देनजर सैलरी धनतेरस से पहले ही दे दी जाएगी। 27 अक्टूबर को दीपावली है। 25 से त्योहार की शुरुआत हो रही है। 25 को ही धनतेरस है। इसलिए सीएम बघेल ने त्योहार में होने वाले खर्चे के मद्देनजर कर्मचारियों को इसी माह वेतन देने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों ने भी सीएम के इस पहल का स्वागत किया है।

पढ़ें- महिला तहसीलदार ने नए एसडीएम की खातिरदारी में 32 पटवारी और 64 कोटवार…

सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद वित्त विभाग द्वारा मंत्रालय से शासन के सभी विभागों, विभागाध्यक्षों, संभागीय कमिश्नरों, जिला कलेक्टरों और अध्यक्ष राजस्व मंडल को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गये हैं।

पढ़ें- किशोरी का स्टेशन से अपहरण, झाड़ियों में मिले कपड़े

अंधकार में नौनिहालों का भविष्य, हमेशा नशे में रहते हैं शिक्षक