सीएम भूपेश बघेल और PCC चीफ ने बागियों को मनाया, पार्टी में उचित दायित्व सौंपे जाने का दिया भरोसा | CM Bhupesh Baghel and PCC Chief celebrate the rebels Trust given to give proper responsibility in party

सीएम भूपेश बघेल और PCC चीफ ने बागियों को मनाया, पार्टी में उचित दायित्व सौंपे जाने का दिया भरोसा

सीएम भूपेश बघेल और PCC चीफ ने बागियों को मनाया, पार्टी में उचित दायित्व सौंपे जाने का दिया भरोसा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : December 9, 2019/2:23 pm IST

रायपुर । नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर विभिन्न दलों के नेताओं में नाराजगी है। कई बागियों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया । कांग्रेस पार्टी में भी कई नाराज नेताओं ने टिकट ना मिलने पर पार्टी के खिलाफ बगावती स्वर दिखाए थे। हालांकि नाम वापसी के आखिरी दिन अधिकतर बागियों को सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मना लिया ।

ये भी पढ़ें- जनमिलिशिया कमांडर गिरफ्तार, IED प्लांट करते समय पुलिस के हत्थे चढ़ा

CM और PCC चीफ ने बागियों से वन टू वन बात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी भूमिका को भुलाया नहीं जायेगा। जब पार्टी को लगेगा उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

ये भी पढ़ें- दरिंदे टीचर ने संबंध बनाने छात्राओं को दी धमकी, कहा- मान जाओ नहीं त…

PCC चीफ मोहन मरकाम ने भी बागियों को आने वाले समय में उचित जिम्मेदारी सौंपने का भरोसा दिया है। वहीं कांग्रेस ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि जो बागी नहीं मानेगें उन्हे पार्टी से निष्कासित किया जायेगा।

 
Flowers