CM भूपेश बघेल ने मरवाही की जनता से की मतदान की अपील, ट्वीट कर कहा- 18 वर्ष बाद षड्यंत्रकारियों से आजाद होने का समय | CM Bhupesh Baghel appeals to the people of Marwahi to vote Tweeted and said - Time to get rid of conspirators after 18 years

CM भूपेश बघेल ने मरवाही की जनता से की मतदान की अपील, ट्वीट कर कहा- 18 वर्ष बाद षड्यंत्रकारियों से आजाद होने का समय

CM भूपेश बघेल ने मरवाही की जनता से की मतदान की अपील, ट्वीट कर कहा- 18 वर्ष बाद षड्यंत्रकारियों से आजाद होने का समय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : November 3, 2020/2:59 am IST

रायपुर। मरवाही विधानसभा सीट के लिए वोटिंग शुरु हो गई है। आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई। वहीं CM भूपेश बघेल मरवाही की जनता से विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान की अपील की है।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज सिंह ने बोला हमला, कहा- कमलनाथ ने किसानों के सिर पर ब्याज

CM ने ट्वीट कर मतदान करने की अपील की है। CM ने ट्वीट में लिखा गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़, वहीं CM भूपेश बघेल ने मरवाही की जनता से कहा कि 18 वर्ष बाद षडयंत्रकारियों से आजाद होने का समय आ गया है।

ये भी पढ़ें- उपचुनाव के लिए 19 जिलों के 28 विधानसभा सीटों में कल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा

बता दें कि मरवाही के चुनाव मैदान में 8 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। BJP से डॉ गंभीर सिंह और कांग्रेस से डॉ केके ध्रुव के बीच मुख्य मुकाबला है।

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ के चुनाव प्रचार पर लगी रोक पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, चुनाव

286 मतदान केंद्रों में 126 संवेदनशील और 4 बूथ अतिसंवेदनशील बनाए गए हैं। मरवाही में कुल 1 लाख 91 हजार 4 मतदाता हैं।