सांसद ज्योत्सना महंत के प्रयास से मरवाही में मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ, सीएम भूपेश बघेल ने दिए जमीन तलाशने के निर्देश | CM Bhupesh Baghel Guided to Search Land in Marwahi for Medical Collage today

सांसद ज्योत्सना महंत के प्रयास से मरवाही में मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ, सीएम भूपेश बघेल ने दिए जमीन तलाशने के निर्देश

सांसद ज्योत्सना महंत के प्रयास से मरवाही में मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ, सीएम भूपेश बघेल ने दिए जमीन तलाशने के निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : July 9, 2020/5:45 pm IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ को जल्द ही एक और मेडिकल कॉलेज की सौगत मिल सकती है। दरअसल कोरबा के बाद अब मरवाही में मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ हो गया है। सीएम भूपेश बघेल ने कोरबा सांसद की पहल पर जमीन तलाशने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि कोरबा में मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड़ स्वीकृत और 25 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सांसद महंत के लगातार प्रयासों को सार्थक कर मरवाही में मेडिकल कॉलेज की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर स्थापना के संबंध में आदेश जारी किया गया है।

Read More: मेयर एजाज ढेबर के भाई, मां और भाभी कोरोना पॉजिटिव, आज रायपुर में मिले कुल 56 मरीज

बता दें कि कोराबा सांसद ज्योतसना महंत ने 25 जनवरी 2020 को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग की थी। वहीं अब सांसद के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन तलाशने के भी निर्देश दे दिए हैं। सांसद ने इसके लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति लोकसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार जताया है। बता दें कोरबा में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग कोरबा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने की थी। जिसके बाद सांसद के प्रयासों से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरबा में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति देते हुए केन्द्र व राज्य से 325 करोड़ की राशि की स्वीकृति भी मिल चुकी हैं। कोरबा मेडिकल कॉलेज के लिए 25 एकड़ भूमि का भी चिन्हांकन किया जा चुका है।

Read More: अब नहीं भटकना होगा ब्रांडेड शराब के लिए, छत्तीसगढ़ में उपभोक्ताओं की पसंद के अनुरूप लोकप्रिय ब्रांड उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

 
Flowers