महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में बनेगा कारगर इंटीग्रेटेड प्लान | CM Bhupesh Baghel instruct to make Integrated plan for women safety

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में बनेगा कारगर इंटीग्रेटेड प्लान

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में बनेगा कारगर इंटीग्रेटेड प्लान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : December 6, 2019/6:35 am IST

रायपुर: देश और प्रदेश में लगातार हो रही रेप और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कारगर इंटीग्रेटेड प्लान बनाने का फैसला लिया है। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव आरपी मंडल को निर्देश भी जारी कर दिया है। वहीं, 2 सप्ताह के भीतर इस प्लान को तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है।

Read More: हैदराबाद एनकाउंटर के बाद सांसद जय बच्चन बोली- देर आए दुरुस्त आए..

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश में नया कारगर इंटीग्रेटेड प्लान बनाने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत महिलाओं को सहायता उपलब्ध कराने के लिए मल्टीपल मोबाइल एप भी बानाया जाएगा। इसके साथ ही डायल 112 और प्रभावी और कारगर बनाने की बात कही गई है। सीएम भूपेश बघेल ने इस संबंध में मुख्य सचिव आरपी मंडल को निर्देश जारी करते हुए दो सप्ताह के भीतर योजना तैयार करने को कहा है।

Read Miore: हैदराबाद पुलिस पर फूलों की वर्षा, किसी ने कंधे में बैठाया, जिंदाबाद के नारे लगे.. देखिए.

 
Flowers