बिहार दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह, कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा पर किया करारा प्रहार | CM Bhupesh Baghel returned from Bihar tour, former CM Raman Singh, Kailash Vijayvargiya and BJP attacked

बिहार दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह, कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा पर किया करारा प्रहार

बिहार दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह, कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा पर किया करारा प्रहार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : October 24, 2020/3:00 pm IST

रायपुर: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के प्रचार के लिए सीएम भूपेश बघेल आज बिहार दौरे पर थे। देर शाम सीएम बघेल रायपुर वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार के लोग गुस्से में हैं, कोरोना में लाखों लोग बिहार लौटे हैं। अभी भी लोग बिहार में लौट रहे हैं। बाढ़ में सरकार से जनता को मदद नहीं मिली है। साथ ही कृषि कानून को लेकर जनता में आक्रोश है।

Read More: 26 को बीजेपी विधायक दल की बैठक, नए कृषि कानून के विरोध में बनेगी रणनीति

उन्होंने आगे कहा कि ग्वालियर में सभा की अनुमति नहीं मिली, लेकिन बिहार में 2 आमसभा 1 रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में कोरोना वैक्सीन बांटने के वादे पर कहा कि कोरोना की वैक्सीन तो नहीं बनी है, तो न जाने निर्मला सीतारमण कैसे वैक्सीन बांट रही हैं।

Read More: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, टीवी और फिल्मों में काम करने वाला एक्टर गिरफ्तार, तीन एक्ट्रेस भी मिली संदिग्ध अवस्था में

भूपेश बघेल ने बस्तर में स्टील प्लांट लगाए जाने को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह द्वारा दिए बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा है कि बस्तर में स्टील प्लांट के छोटे यूनिट लगाएंगे, ताकि ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके। C और D कैटेगरी के जिलों में उद्योग लगेगा। रमन सिंह केवल MOU करते रहे हैं। वे
रमन सिंह किस दुनिया मे हैं पता नहीं।

Read More: 250 क्विंटल से अधिक प्याज नहीं रख पाएंगे व्यापारी, बढ़ती कीमत को देखते हुए सरकार ने तय की भंडारण की सीमा

भूपेश बघेल ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने सच ही कहा है अहंकार रावण का नहीं रहा, यहां बीजेपी का भी अहंकार नहीं रहा। जो कुछ बीजेपी के बड़े नेता बचे हैं उनका अहंकार भी चला जाएगा।

Read More: गन प्वॉइंट पर डेढ़ लाख कैश और जेवरात लूटकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश, रायपुरा गांव की घटना