सीएम भूपेश बघेल ने कहा- 'जिनका दामाद फरार हैं, वे हमें उपदेश न दें' | CM Bhupesh Baghel said: 'Those whose son is absconding, do not preach to us'

सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ‘जिनका दामाद फरार हैं, वे हमें उपदेश न दें’

सीएम भूपेश बघेल ने कहा- 'जिनका दामाद फरार हैं, वे हमें उपदेश न दें'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : April 22, 2019/4:14 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर ट्वीटर पर एक बार फिर से जमकर हमला बोला है सीएम बघेल ने कहा कि, 36, हजार करोड़ के घोटाले के सूत्रधार, जिनका दामाद फरार हैं, जिनके पुत्र का नाम पनामा पेपर्स में है, जिनकी धर्मपत्नी से लेकर कुक तक पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं, वो हमें उपदेश न दें।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी की आज 4 चुनावी रैलियां, इधर राहुल गांधी अमेठी दौरे पर

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”hi” dir=”ltr”>36,000 करोड़ के घोटाले के सूत्रधार, जिनका दामाद फरार है, जिनके पुत्र का नाम पनामा पेपर्स में है, जिनकी धर्मपत्नी से लेकर कुक तक पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं, वो हमें उपदेश न दें।<br><br>ऐसे व्यक्ति और ऐसी पार्टी को छत्तीसगढ़ महतारी की महान जनता एक बार फिर से आईना दिखाने को तैयार है।</p>&mdash; छोटा आदमी Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a href=”https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1120164398285377536?ref_src=twsrc%5Etfw”>22 April 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा है कि, ऐसे व्यक्ति और ऐसी पार्टी को छत्तीसगढ़ महतारी की महान जनता एक बार फिर से आइना दिखाने को तैयार है।

ये भी पढ़ें: सीरियल बम धमाकों में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 215, 10 दिनों तक हाई अलर्ट पर रहने के आदेश

छत्तीसगढ़ में तीसरे और प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान मंगलवार यानि कल 23 अप्रैल को होगा, चुनावी बिगुल तीसरे चरण के लिए थम चुका है, लेकिन राजनीतिक दलों के नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।