IT छापेमार कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, सीएम बघेल बोले- किसी भी हद तक गिर सकती है केंद्र की सरकार | CM Bhupesh Baghel says- IT Raid in Malicious by Central Government

IT छापेमार कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, सीएम बघेल बोले- किसी भी हद तक गिर सकती है केंद्र की सरकार

IT छापेमार कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, सीएम बघेल बोले- किसी भी हद तक गिर सकती है केंद्र की सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : February 28, 2020/4:03 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन से चल रहे केंद्रीय आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई को लेकर दोनों राज्यों में हड़कंप मचा हुआ है। आयकर अधिकारियों की कार्रवाई दूसरे दिन भी लगातार जारी रही। वहीं, छापेमार कार्रवाई का मामला आज छत्तीसगढ़ विधानसभा तक पहुंच गया। इसके बाद शुक्रवार को देर शाम केंद्रीय आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल अनुसू​इया उइके को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित प्रदेश कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।

Read More: IB कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा के शरीर में चाकुओं के 400 से ज्यादा निशान! CAA विरोधी दंगाईयों ने पार्षद ताहिर हुसैन के घर में तड़पा कर मारा

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सरकार को ​अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्रवाई से एक बात साबित हो गई है कि केंद्र सरकार किसी भी हद तक जा सकती है।

Read More: 7वीं कक्षा की छात्रा से रेप के बाद गर्भपात के मामले में कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, BEO को पद से हटाया, 5 शिक्षक और भृत्य निलंबित

गौरतलब है कि केंद्रीय आयकर विभाग की टीम के अफसरों ने पिछले दो दिनों में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई बड़े लोगों के ठिकानों पर दबिश दी है। वहीं, शुक्रवार को रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के घर कार्रवाई जारी है। साथ ही सीएम भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के घर पर भी दबिश दी है।

Read More: गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण को हाईकोर्ट में चुनौती, SC ST OBC वर्ग को बाहर रखने के खिलाफ लगी याचिका