CM भूपेश का डॉ रमन सिंह पर पलटवार, कहा- दामाद पर केस हुआ तो हो गए नदारद | CM Bhupesh Baghel target dr Raman singh

CM भूपेश का डॉ रमन सिंह पर पलटवार, कहा- दामाद पर केस हुआ तो हो गए नदारद

CM भूपेश का डॉ रमन सिंह पर पलटवार, कहा- दामाद पर केस हुआ तो हो गए नदारद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : March 25, 2019/10:05 am IST

जगदलपुर: लोकसभा चुनाव 201़9 के चलते प्रदेश की सियासत में सरगर्मी बढ़ी हुई है। वहीं, उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के बाद से राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरु हो गया है। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघले ने शनिवार को पूर्व सीएम डॉ रमन ​सिंह पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा है कि रमन सिंह ने सिर्फ अपने परिवार का हित किया है और छत्तीसगढ़ की जनता को छला है।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- ‘बदला है अपना प्रदेश और अब बदलेंगे पूरा देश’

उन्होंने आगे कहा है कि जब अंतागढ़ सीडी कांड की जांच चल रही थी तो रमन सिंह दिन-रात वहीं दिखते थे, लेकिन जब से उनके दामाद पुनीत गुप्ता पर अपराध दर्ज हुआ है गायब ही हो गए हैं। उनके दामाद पुनीत गुप्ता ने बिना वेकेंसी के नियुक्ति व टेंडर का निर्वहन किए बिना ही करोड़ों की खरीदी की। अब एसआईटी जांच कर रही है तो डॉ रमन सिंह नदारद हैं।

Read More: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, शिवराज सिंह चौहान के नाम पर लग सकती 

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा था कि ‘मेहनत करना मेरा काम है और फैसला करना आपका काम है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘नवा छग’ गढ़ना मेरा काम है साथ देना आपका निर्णय है। बदला है अपना प्रदेश और अब बदलेंगे पूरा देश’।

 
Flowers