CM भूपेश बघेल आज करेंगे 5 नए उद्यानिकी महाविद्यालयों का ई-शुभारंभ, रायपुर, बालोद और राजनांदगांव जिले के कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत | CM Bhupesh Baghel will attend programs in Raipur, Balod and Rajnandgaon districts today 5 new horticulture colleges will be e-launched

CM भूपेश बघेल आज करेंगे 5 नए उद्यानिकी महाविद्यालयों का ई-शुभारंभ, रायपुर, बालोद और राजनांदगांव जिले के कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

CM भूपेश बघेल आज करेंगे 5 नए उद्यानिकी महाविद्यालयों का ई-शुभारंभ, रायपुर, बालोद और राजनांदगांव जिले के कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : January 20, 2021/2:54 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर, बालोद और राजनांदगांव जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री  बघेल सुबह 11.30 बजे अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर सहित 05 उद्यानिकी महाविद्यालयों साजा (बेमेतरा जिला), अर्जुन्दा (बालोद जिला), धमतरी, जशपुर और लोरमी (मुंगेली जिला) और नवीन कृषि विज्ञान केंद्र कोंडागांव का शुभारंभ करेंगे।

ये भी पढ़ेंः KBC के जरिए अमिताभ बच्चन की सिफारिश हो गई मंजूर ! शासन ने किया आरक्षक पत्नी का ट्रांसफर, अब साथ र…

 सीएम बघेल इस अवसर पर प्रदेश के कृषि महाविद्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्रों और नवीन कृषि महाविद्यालयों में 109 करोड़ 77 लाख रु की लागत के अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री इनमें से 46 करोड़ 67 लाख रु की लागत के कार्यों का लोकार्पण और 63 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत के कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ेंः प्रदेश में जल्द बनाई जाएगी नई शराब नीति, अमानक शराब को खत्म करने छो…

इन कार्यों में कृषि महाविद्यालयों के भवन, बालक-बालिका छात्रावास, अनुसंधान केन्द्र, हाइटेक नर्सरी, सीड प्रोसेसिंग भवन, हैचरी, कृषि विज्ञान केन्द्रों में प्रशासनिक भवन और कृषक छात्रावास निर्माण के कार्य शामिल हैं। सीएम बघेल इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किए गए डिजिटल कृषि पंचांग और कृषि दर्शिका-2021 का विमोचन भी करेंगे।

पढ़ें- सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी का बड़ा पलटवार, ब…पढ़ें- सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी का बड़ा पलटवार, ब…

 सीएम बघेल रायपुर से दोपहर 1.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.40 बजे बालोद जिले के डौंडी विकासखण्ड स्थित ग्राम ठेमाबुजुर्ग पहुचेंगे और वहां गैंदसिंह शहादत दिवस तथा अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज महासभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 3.25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखण्ड के ग्राम गोडलवाही पहुंचेंगे और वहां अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज महासभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम  बघेल शाम 5.15 बजे रायपुर लौटेंगे।