CM भूपेश बघेल आज राजनांदगांव और धमतरी जिले को करीब 828 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात | CM Bhupesh Baghel will give development works worth about 828 crores to Rajnandgaon and Dhamtari district today

CM भूपेश बघेल आज राजनांदगांव और धमतरी जिले को करीब 828 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

CM भूपेश बघेल आज राजनांदगांव और धमतरी जिले को करीब 828 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : June 11, 2021/1:45 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 जून को अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में राजनांदगांव और धमतरी जिले को लगभग 828 करोड़ 37 लाख रूपए की लागत के 462 कार्यों की सौगात देंगे।

Read More News:  राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम हुए साइबर ठगी के ​शिकार, क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल के नाम पर खाते से उड़ाए पैसे

CM बघेल इनमें से राजनांदगांव जिले में 556 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत के 192 विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिनमें 231 करोड़ 18 लाख रूपए की लागत से 135 कार्यों का शिलान्यास तथा 325 करोड़ 68 लाख 20 हजार रूपए की लागत के 57 कार्यों का लोकार्पण होगा।

Read More News: माफिया Vs मर्दानी…किस तरफ है सरकार?

मुख्यमंत्री धमतरी जिले में 271 करोड़ 51 लाख रूपए की लागत के 270 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें से 115 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत के 146 कार्यों का लोकार्पण और 155 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत के 124 कार्यों का शिलान्यास होगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में दोनों जिलों में शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे।

Read More News:  निगम मंडल…नई नियुक्तियां…कब तक करना होगा इंतजार…आखिर क्यों रुकी हैं निगम-मंडल और आयोग में नियुक्तियां?

मुख्यमंत्री बघेल 12 जून को मुंगेली और बेमेतरा जिले, 13 जून को रायपुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले, 14 जून को रायगढ़ और जशपुर जिले, 15 जून को सरगुजा और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले, 16 जून को कोरिया और सूरजपुर जिले में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Read More News:  6 मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के तबादले, देखिए पूरी सूची

मुख्यमंत्री इसी कड़ी में 18 जून को कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले, 19 जून को कांकेर और नारायणपुर, 20 जून को कोण्डागांव और दंतेवाड़ा तथा 21 जून को बस्तर, सुकमा और बीजापुर जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने 8 जून को दुर्ग और बालोद जिले, 9 जून को बालौदाबाजार और महासमुंद तथा 10 जून को कबीरधाम और गरियाबंद जिले में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।

 
Flowers