सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर में कल रखेंगे 'झीरम शहीद मेमोरियल' भवन की आधारशिला, संभाग को देंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात | CM Bhupesh Baghel will lay the foundation stone of 'Jhiram Shaheed Memorial' building in Jagdalpur tomorrow

सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर में कल रखेंगे ‘झीरम शहीद मेमोरियल’ भवन की आधारशिला, संभाग को देंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर में कल रखेंगे 'झीरम शहीद मेमोरियल' भवन की आधारशिला, संभाग को देंगे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : October 27, 2020/4:07 pm IST

रायुपर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार 28 अक्टूबर को जगदलपुर के लालबाग में झीरम शहीद मेमोरियल भवन की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर प्रवास के दौरान बस्तर संभाग को 562 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। बघेल यहां विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Read More: सत्ता का संग्राम: बीजेपी कल जारी करेगी चुनावी संकल्प पत्र, CM शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई नेता होंगे शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड से पूर्वान्ह 11.45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.50 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और सिरहासार भवन में आयोजित मुरिया दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे झीरम घाटी शहीद मेमोरियल भवन का भूमिपूजन और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के बाद बघेल शाम 4.05 बजे रायपुर लौट आएंगे।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: MLA धरमजीत सिंह का बड़ा आरोप, कहा- क्वींस क्लब में चल रहा नशे का अवैध कारोबार, प्रभावशाली लोग लगे हैं क्लब को बचाने में

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर के लालबाग में झीरम शहीद मेमोरियल भवन की आधारशिला रखेंगे। यह स्मारक लगभग दो करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। बघेल बस्तर संभाग को 562 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। इनमें 196 करोड़ 76 लाख रुपए से अधिक के 58 विकास कार्यों का लोकार्पण और 360 करोड़ 89 लाख रुपए से अधिक के 224 विकास कार्यों के भूमिपूजन शामिल है। कार्यक्रम में बघेल 82 हजार 235 हितग्राहियों को 512 लाख रुपए से अधिक के हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण करेंगे।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 514 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 8 की संक्रमितों की मौत, 1010 डिस्चार्ज

मुख्यमंत्री बस्तर संभाग के जिन कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे उनमें बस्तर जिले में 35 करोड़ 15 लाख रुपए के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण और 104 करोड़ 48 लाख से अधिक राशि के 31 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही दंतेवाड़ा के 161 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक के 140 विकास कार्यों का लोकार्पण और 107 करोड़ 32 लाख रुपए से अधिक के 125 कार्यों, कांकेर जिले के 69 करोड़ 33 लाख रुपए से अधिक के 33 कार्य, कोंडागांव जिले के 35 करोड़ 72 लाख रुपए से अधिक के 18 कार्य, सुकमा जिले के 39 करोड़ 26 लाख रुपए से अधिक के 15 कार्य और नारायणपुर जिले के 4 करोड़ 39 लाख रुपए से अधिक के एक विकास कार्य का भूमिपूजन शामिल है।

Read More; सब्जियों के लिए न्यूनतम मूल्य तय करने वाला पहला राज्य बना केरल, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी