सीएम भूपेश बघेल 7 मार्च को रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, देंगे विकास कार्यों की सौगात | CM Bhupesh Baghel will participate in various programs organized in Raipur on 7 March, to give development works

सीएम भूपेश बघेल 7 मार्च को रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, देंगे विकास कार्यों की सौगात

सीएम भूपेश बघेल 7 मार्च को रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, देंगे विकास कार्यों की सौगात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : March 6, 2021/4:38 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 7 मार्च को रायपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बघेल 7 मार्च को पूर्वान्ह 11.30 बजे रायपुर से नगर पालिक निगम बीरगांव के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां बुधवारी बाजार में दोपहर 12 बजे आयोजित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करने के बाद राजीव आश्रय योजनांतर्गत पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बीरगांव से दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे वापस मुख्यमंत्री निवास रायपुर लौट आएंगे।

Read More: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत का मामला, पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट, हुए अहम खुलासे

नगर पालिक निगम बीरगांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, लोकसभा सांसद सुनील सोनी और विधायक सत्यनारायण शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Read More: मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नर्मदा आरती में शामिल होने पहले भारत के पहले राष्ट्रपति

मुख्यमंत्री बघेल 7 मार्च को ही दोपहर 2.30 बजे अपने रायपुर स्थित निवास से कार द्वारा महादेव घाट रायपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 2.45 बजे मेहर समाज द्वारा आयोजित ‘संत शिरोमणी रविदास जयंती एवं मेहर युवक-युवती परिचय सम्मेलन‘ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के पश्चात् अपरान्ह 3.45 बजे महादेव घाट रायपुरा से भिलाई-3 के लिए प्रस्थान कर शाम 4.15 बजे भिलाई-3 मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे।

Read More: पांच साल से पंचायतों के चक्कर काट रही डकैत की पत्नी, पूछ रही- आखिर कहां बनेगा मेरे पति का मृत्यु प्रमाण पत्र?