राज्योत्सव के दौरान सीएम भूपेश बघेल बोले- अब छत्तीसगढ़ में हर रात चांदनी और हर दिन तिहार | CM Bhupesh Baghel's Latest Statement on Rajyotsav 2019

राज्योत्सव के दौरान सीएम भूपेश बघेल बोले- अब छत्तीसगढ़ में हर रात चांदनी और हर दिन तिहार

राज्योत्सव के दौरान सीएम भूपेश बघेल बोले- अब छत्तीसगढ़ में हर रात चांदनी और हर दिन तिहार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : November 1, 2019/3:30 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ का 19वां स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में राज्योत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारी संस्कृति, पुरखोती हमारी चिन्हारी के सम्मान का दिन है। कार्यक्रम में सोनियाजी को आना था, लेकिन व्यवस्तता के कारण नहीं आई पाई। इस दौरान भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी का सन्देश पढ़कर प्रदेश की जनता को सुनाया।

Read More: MLA लक्ष्मण सिंह को लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह का बड़ा बयान, कहा- मंत्रिमंडल में कौन होगा ये सीएम या आलाकमान करता है तय

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ का जैसा विकास होना था वैसा विकास नहीं हुआ है। सोनिया गांधी ने अपने पत्र में विद्याचरण शुक्ल, नन्दकुमार पटेल को भी याद किया है। जब भी छत्तीसगढ़ के आन बान शान पर बात आई प्रदेश एक जुट हुआ है। झीरम की घटना को याद पर उनमें जान गंवाने वाले नेताओं को याद किया। हमारे एक एक कदम के साथ जनता ने 10-10 कदम बढ़ाएं हैं।

Read More: प्रदेश में हुए आईएएस अधिका​रियों के तबादले, ऊषा परमार बनी गृह विभाग की उप सचिव, सलोनी सिडाना को अपर मिशन संचालक की जिम्मेदारी

सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि अब छत्तीसगढ़ की हर रात चांदनी और हर दिन तिहार (त्योहार) होगा। बिना प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को प्रथमिकता दी जाएगी। हमने सेवा के क्षेत्र में भी काफी काम किया है। ये छत्तीसगढ़ के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगा।

Read More: राजधानी में सीएम कमलनाथ ने किया मध्यप्रदेश उत्सव का आगाज, पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी मंच पर मौजूद