CM भूपेश आज प्रदेश की जनता को 23 नवीन तहसीलों की सौगात, मरवाही की जीत पर सम्मान समारोह का आयोजन | CM Bhupesh today handed over 23 new tehsils to the people of the state Celebration on the victory of Marwahi

CM भूपेश आज प्रदेश की जनता को 23 नवीन तहसीलों की सौगात, मरवाही की जीत पर सम्मान समारोह का आयोजन

CM भूपेश आज प्रदेश की जनता को 23 नवीन तहसीलों की सौगात, मरवाही की जीत पर सम्मान समारोह का आयोजन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : November 11, 2020/2:30 am IST

रायपुर । CM भूपेश बघेल आज प्रदेश की जनता को 23 नवीन तहसीलों की सौगात देंगे। CM भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर और दुर्ग में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस की पहली जीत, ब्यावरा सीट से रामचंद्र दांगी जीते

देखें कार्यक्रमों की रुपरेखा-
मुख्यमंत्री बघेल सुबह 11:30 बजे अपने रायपुर निवास में प्रदेश में नवगठित 23 तहसीलों का शुभारंभ करेंगे।

मरवाही जीत पर CM भूपेश बघेल और PCC चीफ मोहन मरकाम का दोपहर 12 बजे राजीव भवन, में सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
 इसके बाद वे कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 12:20 बजे दुर्ग जिले के पाटन तहसील के ग्राम अमलेश्वर पहुंचेंगे और वहां पढई तुंहर दुआर मोहल्ला क्लास का निरीक्षण करेंगे।

ये भी पढ़ें- कमलनाथ ने कहा- ​हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं..विपक्ष की भूमिका

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12:50 बजे पाटन तहसील के ग्राम जामगांव (एम) पहुंचेंगे और वहां जनसंपर्क कार्यक्रम के बाद शाम 4:30 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री शाम 6:15 बजे राजधानी रायपुर के सायाजी होटल में आयोजित “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” नई औद्योगिक क्रांति कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 
Flowers