मुख्यमंत्री भूपेश करेंगे 4 बड़े विभागों की समीक्षा, कड़े निर्देश और बड़े निर्णय संभव | CM Bhupesh will review 4 major departments strict instructions and big decisions possible

मुख्यमंत्री भूपेश करेंगे 4 बड़े विभागों की समीक्षा, कड़े निर्देश और बड़े निर्णय संभव

मुख्यमंत्री भूपेश करेंगे 4 बड़े विभागों की समीक्षा, कड़े निर्देश और बड़े निर्णय संभव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : January 19, 2019/9:12 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज (शनिवार को) राज्य के 4 बड़े विभागों की समीक्षा करने जा रहे हैं। इन विभागों की समीक्षा के बाद वे कोई बड़ी घोषणा भी करने जा रहे हैं। मैराथन समीक्षा बैठकों का सिलसिला दोपहर 3 बजे से शुरु होगा।

बताया गया कि सीएम भूपेश आज जनसंपर्क, ऊर्जा, खनिज और आईटी विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। माना जा रहा है कि वे इस दौरान अधिकारियों को कोई कड़ा निर्देश या संदेश दे सकते हैं। मुख्यमंत्री सबसे पहले 3 बजे  जनसंपर्क विभाग की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे शाम 4 से 5 बजे तक सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। जबकि शाम 5 से 6 बजे तक खनिज विभाग और शाम 6 से 7 बजे तक वे ऊर्जा विभाग की समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें : निजी उच्च शिक्षण संस्थानों में सवर्ण आरक्षण लागू करने विधेयक लाएगी मोदी सरकार 

माना जा रहा है कि घोषणा पत्र में किए गए बिजली बिल हाफ के वादे सके लिए पॉवर कंपनी रोड मैप दे चुकी है, इसे देखते हुए उस रोड मैप पर भी चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री इस पर अमल करने के निर्देश ऊर्जा विभाग के अफसरों को दे सकते हैं। साथ ही, खनिज विभाग की बैठक के दौरान जिला खनिज न्यास के स्ट्रक्चर को पुनर्गठित किए जाने पर चर्चा हो सकती है।