राज्य सरकार के एक माह पूरा होने पर मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेशवासियों के नाम लिखा खत, पढ़िए | CM Bhupesh wrote a letter to residents of state on completion of govts one month

राज्य सरकार के एक माह पूरा होने पर मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेशवासियों के नाम लिखा खत, पढ़िए

राज्य सरकार के एक माह पूरा होने पर मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेशवासियों के नाम लिखा खत, पढ़िए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : January 17, 2019/7:48 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भू्पेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के आज 17 जनवरी को एक माह पूरे हो गए। एक माह पूरा होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने अपनी सरकार की एक माह की उपलब्धियों को बताते हुए कहा है कि इस दौरान उनकी सरकार ने क्या क्या फैसले हुए।

पढ़िए प्रदेशवासियों के नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का खत

प्रिय प्रदेशवासियों,

जय जोहार

आपके प्यार और आशीर्वाद से 17 दिसंबर 2018 को मुझे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिली थी। हमारे सामने अनेक चुनौतियां थी, जैसे प्रदेश में लोकतंत्र और व्यवस्था के प्रति विश्वास की बहाली, छत्तीसगढ़ की अस्मिता और संस्कृति की रक्षा, जल-जंगल-जमीन से दरकिनार किये गये असली मालिकों को न्याय दिलाना और जनता के प्रति शासन प्रशासन को संवेदनशील बनाना।

आपकी सरकार का एक माह पूरा होने के अवसर पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमने इस दौरान अनेक ऐतिहासिक और बड़े फैसले लिए हैं, जैसे –

16 लाख से अधिक किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋण माफ

2500 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी

तेंदूपत्ता  संग्रहण दर 2500 रुपए से बढ़ाकर 4000 रुपए मानक बोरा

उद्योग नहीं लगाने पर टाटा से वापस लेकर आदिवासियों को जमीन वापसी

निरस्त वन अधिकार पट्टों की पुन: जांच

बस्तर-सरगुजा प्राधिकरण की अध्यक्षता स्थानीय विधायकों द्वारा

छोटे भू-खंड की खरीद-बिक्री से रोक हटाई गई

झीरम घटना तथा नान घोटाले की एसआईटी जांच प्रारंभ

जिला खनिज संस्था न्यास के कार्यों की समीक्षा

महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई व अभिकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण वापसी पर विचार

राजिम कुंभ का नाम माघी पुन्नी मेला करने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ

सरकारी खर्चों में मितव्ययिता के निर्देश

मात्र एक माह में लिये गये ये फैसले हमारी सरकार की दिशा बताते हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके हक और हित के लिए ऐसे फैसलों की रफ्तार बनी रहेगी। राज्य के विकास और उसमें आपकी भूमिका तथा भागीदारी का हर सपना हम पूरा करेंगे। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की विकास का ऐसा गढ़ बनायेंगे, जिसमें सब लोग समृद्ध और खुशहाल हों।

सादर, शुभकामनाओं सहित                                              

आपका अपना

भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

 
Flowers