CM भूपेश का संबोधन: एक नवंबर को मिलेगी 'न्याय योजना' की तीसरी किस्त की राशि, गर्मी में धान की जगह दलहन-तिलहन लगाएं किसान | CM Bhupesh's address: The amount of the third installment of 'Nyaya Yojana' will be received on November 1,

CM भूपेश का संबोधन: एक नवंबर को मिलेगी ‘न्याय योजना’ की तीसरी किस्त की राशि, गर्मी में धान की जगह दलहन-तिलहन लगाएं किसान

CM भूपेश का संबोधन: एक नवंबर को मिलेगी 'न्याय योजना' की तीसरी किस्त की राशि, गर्मी में धान की जगह दलहन-तिलहन लगाएं किसान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : October 10, 2020/10:11 am IST

रायपुर। कांग्रेस की वर्चुअल किसान किसान सम्मेलन में cm भूपेश बघेल ने आज घोषणा की है कि न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि दिवाली से पहले 1 नवंबर को दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि इस बार गर्मी में धान की जगह दलहन-तिलहन लगाएं दलहन-तिलहन का रेट इस समय अधिक होगा, नए कानून की वजह से व्यापारी धान की खरीदी नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: संक्रमण के 73,272 नए मामले आए सामने, 926 और लोगों की मौत

किसान सम्मेलन में cm भूपेश बघेल ने आगे कहा कि मैं पूरे किसानों की ओर से PM मोदी से मांग करता हूं कि एक देश-एक बाज़ार के साथ एक दर की भी घोषणा करें, PM मोदी घोषणा करें कि MSP से नीचे फसल नहीं बिकेगी, मै विश्वास दिलाता हूं कि देश में एक भी किसान आंदोलन नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें: रक्षा संस्थानों की 12 अक्टूबर से घोषित बेमियादी हड़ताल स्थगित, सुलझा…

अपने संबोधन में सीएम ने BJP के पूर्व सीएम रमन सिंह को लेकर कहा कि उन्हे सवाल करने का अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होने किसानों से किए किसी वादे को पूरा नहीं किया है।