राम मंदिर पर फैसले के बाद सीएम कमलनाथ की DGP और मुख्य सचिव के साथ अहम बैठक, सुरक्षा को लेकर होगी चर्चा | CM Kamal nath Called DGP and Chef Secretary for Meeting today

राम मंदिर पर फैसले के बाद सीएम कमलनाथ की DGP और मुख्य सचिव के साथ अहम बैठक, सुरक्षा को लेकर होगी चर्चा

राम मंदिर पर फैसले के बाद सीएम कमलनाथ की DGP और मुख्य सचिव के साथ अहम बैठक, सुरक्षा को लेकर होगी चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : November 11, 2019/3:05 am IST

भोपाल: राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मध्यप्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है। फैसले को लेकर कहीं से भी अ​प्रिय घटनाओं की खबर सामने नहीं आई है। राम मंदिर में फेसले के दो दिन बाद सीएम कमलनाथ ने सोमवार को प्रदेश के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में कमलनाथ सभी जिलों की रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार ने राम मंदिर पर फैसले को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू करने का निर्देश जारी किया था।

Read More: हटाई गई धारा 144, दो दिवसीय अवकाश के बाद आज खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

मिली जानकारी के अनुसार सीएम कमलनाथ ने सबुह 11.00 बजे डीजीपी विजय कुमार सिंह और मुख्य सचिव सुधि रंजन मोहंती को बैठक के लिए बुलाया है। बैठक में सीएम कमलनाथ धारा 144 के दौरान मध्यप्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था की रिपोर्ट लेंगे और मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरान पूरे प्रदेश के सभर जिलों की सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Read More: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक

वहीं, दूसरी ओर भोपाल जिला प्रशासन ने आज से धारा 144 हटा दिया है। इसके साथ ही सभी स्कूल-कॉलेजों को खोल दिया गया है। साथ ही सभी शराब दुकानों को भी खोलने का निर्देश जारी किया गया है।

Read More: केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सीएम भूपेश बघेल करेंगे धान के MSP पर चर्चा, कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे जयपुर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1ogbB6UTHx8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>