सीएम कमलनाथ का दिल्ली दौरा, 13 फरवरी को कांग्रेस नेताओं से मुलाकात, 14 को 'राउंड टेबल काॅन्फ्रेंस' को करेंगे संबोधित | CM Kamal Nath to visit Delhi, meet Congress leaders on 13 February, will address 'Round Table Conference' on 14

सीएम कमलनाथ का दिल्ली दौरा, 13 फरवरी को कांग्रेस नेताओं से मुलाकात, 14 को ‘राउंड टेबल काॅन्फ्रेंस’ को करेंगे संबोधित

सीएम कमलनाथ का दिल्ली दौरा, 13 फरवरी को कांग्रेस नेताओं से मुलाकात, 14 को 'राउंड टेबल काॅन्फ्रेंस' को करेंगे संबोधित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : February 12, 2020/4:29 pm IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ 13 फरवरी को दिल्ली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से मुलाकात करेंगे। वहीं 14 फरवरी को इंडस्ट्रियल राउंड टेबल काॅन्फ्रेंस करेंगे। मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा 14 फरवरी को नई दिल्ली में होटल ताजमहल पैलेस के मुमताज हॉल में आयोजित की जा रही राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में सीएम राज्य सरकार के मुख्य सचिव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विनिमय करेंगे।

ये भी पढ़ें:सहायक प्राध्यापक के 1384 पदों के लिए 4 मई को आयोजित होगी परीक्षा, CGPSC ने जारी किया नोटीफिकेशन…..

राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस के दो सत्रों में करीब 50 कम्पनियाँ भागीदारी करेंगी। कॉन्फ्रेंस में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ओपन हाउस डिस्कशन होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ का विशेष उद्बोधन दोपहर 2.32 बजे होगा। इसके बाद ओपन हाउस डिस्कसन होगा।

ये भी पढ़ें: बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में आया नया मोड़, मानव तस्करी के केस में श…

कॉन्फ्रेंस में शामिल होने स्वीकृतियाँ देने वाली जिन कम्पनियों ने अब तक इंडस्ट्रीज राउण्ड टेबल डिस्कशन में भागीदारी करने की स्वीकृति दी है, उनमें एपारेल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (AEPC), एवगोल इण्डिया प्रा.लि., बीएल इंटरनेशनल क्लोदिंग प्रा.लि., बीजीडी गारमेंट्स इंदौर, बेनेटन ग्रुप, चेल्सी मिल्स, कोरोमण्डल पैकेजिंग प्रा.लि., दिशा इंटरप्राइजेस इंदौर, गोकलदास एक्पोर्ट्स, ग्रेसिम इण्डस्ट्रीज लि., इंदिरा एक्सपोर्ट प्रा.लि., कीमो क्लोदिंग डिजाइन कंसेप्ट, लायन फ्रेब्रिक्स प्रा.लि., मराल ओवरसीज लि., मेट्रिक्स क्लोदिंग प्रा.लि., मयूर यूनिकोटर्स लि., मोनिका गारमेंट्स नाहर ग्रुप, पैपकान इण्डिया प्रा.लि. पीथमपुर, पर्ल ग्लोबल इण्डस्ट्रीज लि., प्रतिभा सिंटेक्स लि., रेमण्ड, ऋचा ग्लोबल एक्सपोर्ट, शाही एक्सपोर्ट, श्री भारत इंटरनेशनल प्रा.लि., एसपीएल इण्डस्ट्रीज, स्ट्रेंज एक्सपोर्ट प्रा.लि., स्ट्राबेरी स्टूडियो एक्सपोर्ट, सुपर फाइन निटर्स, ट्रेण्ड्स एपारेल इंदौर, ट्राइडेंट, उषा फेब्स प्रा.लि., वर्धमान ग्रुप, जेब्रा फैशन प्रा.लि., सागर मेन्युफेक्चरर्स, क्रॉस रोड्स क्लोदिंग प्रा.लि., ईशक्ति डॉट कॉम, कॉन्फेडरेशन ऑफ इण्डियन टेक्सटाइल मेन्युफेक्चरर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: फोन नहीं उठा पाए संकुल समन्वयक, तो BEO ने कर दिया निलंबित, अच्छे का…

 
Flowers