सीएम कमलनाथ ने शव में चींटी चलने की घटना को बताया शर्मनाक, ट्वीट कर कहा- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा | CM Kamal Nath told the incident of ant walking in the body is shameful, tweeting and saying - the culprits will not be spared

सीएम कमलनाथ ने शव में चींटी चलने की घटना को बताया शर्मनाक, ट्वीट कर कहा- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

सीएम कमलनाथ ने शव में चींटी चलने की घटना को बताया शर्मनाक, ट्वीट कर कहा- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : October 16, 2019/5:41 am IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ ने शिवपुरी जिला अस्पताल में रखे शव चींटियां चलने की घटना को बेहद शर्मनाक बताया है। सीएम ने इस लापरवाही को बर्दाश्त के बाहर बताकर घटना के जांच कराने के आदेश दिए हैं।

पढ़ें- कर्मचारियों को PM मोदी का दीवाली गिफ्ट, शुरू किया PF एकाउंट में पैसे जमा करना

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ये घटना बेहद असंवेदनशीलता का परिचायक है। ऐसी घटनाएं मानवता व इंसानियत को शर्मसार करती हैं। इन्हें बर्दाश्त कतई नहीं किया जा सकता। जांच में दोषी व लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें- नए यातायात नियमों के बाद केंद्र सरकार जल्द ही लागू करने जा रही ये र..

बता दें शिवपुरी जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। यहां एक मरीज की मौत होने के बाद शव के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया गया जिससे शव में चींटियां लग गई थी। अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही का सभी ने विरोध किया है।

पढ़ें- मृत बेटी को दफनाने श्मशान पहुंचे पिता को मटकी में मिली बच्ची, दो दि…

आबकारी का अरबपति अफसर, 300 करोड़ की संपत्ति

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qg64xsAA4gw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers