सीएम बघेल का मोदी पर तंज, कहा- हम 'काम' पर वोट मांग रहे हैं, 'धर्म जाति' पर नहीं | CM overhears Modi's humor, said - we are demanding 'work', not on 'religion race'

सीएम बघेल का मोदी पर तंज, कहा- हम ‘काम’ पर वोट मांग रहे हैं, ‘धर्म जाति’ पर नहीं

सीएम बघेल का मोदी पर तंज, कहा- हम 'काम' पर वोट मांग रहे हैं, 'धर्म जाति' पर नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : April 20, 2019/5:05 am IST

रायपुर। आम चुनावों के दौरान सियासी दिग्गजों के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौरा जारी है। सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर ट्वीट कर निशाना साधा है। सीएम ने कहा है कि हम काम पर वोट मांग रहे हैं मोदी जी की तरह ‘धर्म जाति’ पर नहीं।  

उन्होंने लिखा है

अगर किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रु नहीं मिल रहा, तो किसान हमें वोट न दें।

अगर आपका बिजली बिल हाफ नहीं हुआ, तो आप हमें वोट न दें।

अगर हर राशन कार्ड पर 35 किलो चावल न मिल रहा हो, तो आप हमें वोट न दें।

हम ‘काम’ पर वोट मांग रहे हैं, मोदी जी की तरह “धर्म-जाति” पर नहीं।

पढ़ें- थाने पर गिरा विशालकाय पीपल का पेड़, 20 वाहन क्षतिग्…

सीएम ने कहा है उनकी जनता से वोट की अपील काम के बलबूते की जा रही है। केवल बयानों पर वोट नही मांगा जा रहा है। सीएम बघेल ने कांग्रेस सरकार बनने के बाद किए गए कार्यों का जिक्र कर बताया कि हमने ये काम धरातल पर किया है। इसलिए हम जनता से वोट के हकदार है।

 
Flowers