रायपुर: प्रदेश भर में 50 लाख लोगों ने योग कर बनाया नया रिकॉर्ड | CM Raman Singh has done yoga with students at indoor stadium

रायपुर: प्रदेश भर में 50 लाख लोगों ने योग कर बनाया नया रिकॉर्ड

रायपुर: प्रदेश भर में 50 लाख लोगों ने योग कर बनाया नया रिकॉर्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : June 21, 2017/3:19 am IST

रायपुर में सीएम रमन सिंह ने योग किया. रायपुर के इंडोर स्टेडियम में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस योग दिवस ने आज राजनीति धुर विरोधियों को एक ही मंच पर ला खड़ा किया. एक साथ ना सिर्फ लाया बल्कि योग ने आज सत्ता, विपक्ष और जोगी कांग्रेस को जोड़ दिया. योगाभ्यास के इस कार्यक्रम में सीएम डॉ रमन सिंह के साथ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, सांसद रमेश बेस और जोगी समर्थित विधायक आर के राय योग करते नजर आए. मंच पर इनके साथ विधायक श्रीचंद सुंदरानी, योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मुख्य सचिव विवेक ढांड, डीजीपी एएन उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर पूरे प्रदेश के करीब 11 हजार स्थान पर 50 लाख लोगो ने योग कर एक नया रिकार्ड भी बनाया. इधर भोपाल में लाल परेड मैदान पर सामूहिक योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योग किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों और आम लोगों के साथ मिलकर सामूहिक योग किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्ध चक्रासन कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा. कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. मुख्यमंत्री ने कहा, कि स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी है.