रायपुर: CM रमन सिंह ने नए पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया | CM Raman Singh inaugurated new Police Control Room

रायपुर: CM रमन सिंह ने नए पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया

रायपुर: CM रमन सिंह ने नए पुलिस कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : May 26, 2017/6:05 am IST

रायपुर के सिविल लाइन थाना परिसर में बने नए पुलिस कंट्रोल रुम का गुरुवार को सीएम रमन सिंह ने उद्घाटन किया। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, सांसद रमेश बैस समेत पुलिस प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।करीब 68 करोड़ रुपये की लागत से कंट्रोल रुम से पुलिसिंग और चुस्त-दुरुस्त होगी। नए बिल्डिंग में ही पुलिस के लगभग सारे विभाग आ जाएंगे। शहर के तमाम ASP इसी में बैठेंगे।  

उद्घाटन समारोह में रायपुर रेंज के IG की पहल.  मिशन सिक्योर सिटी में योगदान देने वाले मददगारों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान रायपुर,बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद और गरियाबंद में मिशन सिक्योर सिटी के तहत लगाए गए कैमरों पर प्रजेंटेशन दिया गया। करीब 20 करोड़ रुपये के कैमरे सेटअप आम लोगों की मदद से लगाए जा चुके हैं। सीएम ने इसकी तारीफ करते हुए कहा, कि मैसेज पहुंचने के बाद शहर के हर कारोबारी, हर संस्था CCTV लगाने के लिए आगे आएंगे। खुद रायपुर आईजी ने भी और ज्यादा पब्लिक सपोर्ट मिलने की उम्मीद जताई।