सीएम रमन सिंह ने बालोद जिले को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात | CM Raman Singh will give Balod to the development works of crores

सीएम रमन सिंह ने बालोद जिले को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

सीएम रमन सिंह ने बालोद जिले को दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : September 6, 2017/4:21 am IST

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बालोद में आज 73 करोड़ 62 लाख 51 हजार रूपए की लागत के 59  विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर लोगों को बड़ी  सौगात  दी। जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ 71 लाख रूपए लागत के बालोद में 100 बिस्तर मातृ-शिशु रोग अस्पताल, MCH विंग भवन, सात करोड़ 84 लाख 46 हजार रूपए की लागत से सौ बिस्तर वाले जिला अस्पताल भवन और तीन करोड़ 14 लाख 96 हजार रूपए लागत से अर्जुन्दा में जल आवर्द्धन योजना, दो करोड़ 95 लाख 13 हजार रूपए लागत के चिखलाकसा में जल आवर्द्धन योजना और 15 लाख की लागत से गुंडरदेही में सामुदायिक भवन का लोकार्पण और निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री स्वच्छ पंचायत सम्मेलन में शामिल हुए और तीन सौ हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्रियां बांटी। मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री अजय चन्द्राकर, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जी.आर. राणा और सांसद विक्रम उसेंडी मौजूद थे।

 

 #LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

 
Flowers