पिछड़ा वर्ग महाकुम्भ में सीएम शिवराज ने की यह घोषणा... इनको मिलेगा फायदा.. | CM Shivraj In Sagar :

पिछड़ा वर्ग महाकुम्भ में सीएम शिवराज ने की यह घोषणा… इनको मिलेगा फायदा..

पिछड़ा वर्ग महाकुम्भ में सीएम शिवराज ने की यह घोषणा... इनको मिलेगा फायदा..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : May 6, 2018/1:19 pm IST

सागर। बुंदेलखंड के सागर में रविवार को मध्यप्रदेश पिछड़ावर्ग विभाग द्वारा पिछड़ा वर्ग महाकुम्भ का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मध्यप्रदेश सरकार के आधा दर्जन मंत्री मौजूद रहे, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पिछड़ावर्ग के लिए कई घोषणाएं भी की। पिछड़ावर्ग महाकुम्भ के कार्यक्रम में स्वागत भाषण के बाद मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के माता पिता की वार्षिक आय 75,000 से बढ़ाकर 3 लाख करने की बात कही।

यह भी पढ़ें – 8 साल की दिव्यांग से रेप फिर निर्ममता से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने बताया केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए प्रस्ताव पेश किया लेकिन कांग्रेस ने राज्यसभा में प्रस्ताव को रोका लिया। लेकिन उन्होंने पिछड़ावर्ग को संवैधानिक आयोग का दर्जा दिलाने के लिए अपने प्रतिबद्धता जाहिर की और इसके प्रयास जारी रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में अभी तक 5 लाख 273 करोड़ की सहायता पिछड़ावर्ग को विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार ने उपलब्ध करवाई है। 

 

वेब डेस्क, IBC24