सीएम शिवराज ने दिवंगत कैलाश सारंग की पार्थिव देह को एयरपोर्ट पर दिया कंधा, BJP कार्यालय में दर्शनाथ रखी जाएगी पार्थिव देह | CM Shivraj presented the dead body of the late Kailash Sarang at the airport Darshanath's body will be kept in BJP office

सीएम शिवराज ने दिवंगत कैलाश सारंग की पार्थिव देह को एयरपोर्ट पर दिया कंधा, BJP कार्यालय में दर्शनाथ रखी जाएगी पार्थिव देह

सीएम शिवराज ने दिवंगत कैलाश सारंग की पार्थिव देह को एयरपोर्ट पर दिया कंधा, BJP कार्यालय में दर्शनाथ रखी जाएगी पार्थिव देह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : November 15, 2020/5:25 am IST

भोपाल। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री विश्वास सारंग के पिता कैलाश सारंग का शुक्रवार को निधन हो गया। कैलाश सारंग ने मुंबई के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। दिवंगत भाजपा नेता कैलाश सारंग का शव भोपाल पहुंचा है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने भाजपा नेता कैलाश सारंग के निधन पर जताया शोक, परिवार के…

CM शिवराज ने एयरपोर्ट पर कैलाश सारंग के पार्थिव शरीर को कंधा दिया, इस दौरान BJP के तमाम नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- महोबा के निलंबित पुलिस अधीक्षक पाटीदार भगोड़ा घोषित

आज BJP कार्यालय में आम लोगों के दर्शनाथ दिवंगत कैलाश सारंग की पार्थिव देह को रखा जाएगा।
Read More: कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- हिन्दू त्योहारों पर ही पाबंदी क्यों? सूखी होली, पटाखों के बिना दीपावली…

 कैलाश सारंग बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, तबीयत में कुछ सुधार नहीं होने पर कुछ दिन पहले ही उन्हें मुंबई रेफर किया गया था। शुक्रवार दोपहर उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था।

Read More: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तबीयत बिगड़ी, IGMC अस्पताल में कराए गए भर्ती

कैलाश सारंग भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे। उनकी पहचान स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और राजमाता विजयाराजे सिंधिया के साथ मिलकर मध्यप्रदेश में जनसंघ की नींव मजबूत करने वाले नेता के रूप में भी थी। वे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। कैलाश सारंग मीसाबंदी भी रह चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘नरेंद्र से नरेंद्र किताब लिखी थी, इसका विमोचन भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया था।

पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश सारंग के निधन पर शनिवार को दुख जताया था,और कहा कि उन्हें एक संवेदनशील और परिश्रमी नेता के तौर पर याद किया जाएगा। सारंग का शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 साल के थे।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: मध्यप्रदेश में आज 1012 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 7 संक्रमितों की मौत

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘कैलाश सारंग जी ने मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए बहुत प्रयास किए। उन्हें एक संवेदनशील और परिश्रमी तथा मध्य प्रदेश की प्रगति को लेकर समर्पित नेता के तौर पर याद किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। ओम शांति।’’

Read More: अनियंत्रित होकर सूखी नदी में जा गिरी बस, पांच सवारियों की मौत