पूर्व सरकार की कर्ज माफी पर बरसे CM शिवराज, बोले- प्रमाण पत्र तो बांट दिए लेकिन पैसे जमा नहीं किए | CM Shivraj, said - He got the certificate but did not deposit the money.

पूर्व सरकार की कर्ज माफी पर बरसे CM शिवराज, बोले- प्रमाण पत्र तो बांट दिए लेकिन पैसे जमा नहीं किए

पूर्व सरकार की कर्ज माफी पर बरसे CM शिवराज, बोले- प्रमाण पत्र तो बांट दिए लेकिन पैसे जमा नहीं किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : October 15, 2020/2:01 pm IST

भिंड। मध्यप्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी अभियान जारी है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाकर अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। भिंड में चुनावी सभा को संबोधित ​करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला।

Read More News: जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, सीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश,जांच के लिए SIT का गठन

​सीएम शिवराज ने मेहगांव के गोरमी तहसील में चुनावी सभा को संबोधित किया। कांग्रेस के कर्जमाफी वाले घोषणा को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि प्रमाण पत्र तो बटवा दिए लेकिन पैसे जमा नहीं किए। मामा तुम पैसा भर दो, 800 करोड रुपए मैंने बैंक में जारी किए है।

Read More News:सीएम बघेल ने रमन सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, देखिए ट्वीट

कर्जा माफ किया लेकिन खोदा पहाड़ निकली मरी हुई चुहिया। आगे कहा कि आज बोलते घूम रहे है कर्जा माफ, कर्जा माफ, कर्जा माफ। बन गए हैं जादूगर… क्या कलाकारी की है।

Read More News:जयवर्धन सिंह के साथ तोड़ी में की सभा, राजगढ़ के बनाए गए हैं चुनाव प्रभारी