भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर युवाओं को सीएम शिवराज का संदेश | CM Shivraj's message to youth on 75th anniversary of Quit India Movement

भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर युवाओं को सीएम शिवराज का संदेश

भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर युवाओं को सीएम शिवराज का संदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : August 10, 2017/6:40 am IST

 

भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर भोपाल के शौर्य स्मारक में युवा संवाद का आयोजन किया गया…इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चैहान ने युवाओं को भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद और साम्प्रदायिकता भारत छोड़ो का संकल्प दिलाया…कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज ने देश की आजादी के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों और सेनानियों को याद किया।

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो गांधी जी का अहिंसक आंदोलन तो दूसरी तरफ चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे नायकों की क्रांति ने अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने की नींव रखी…शिवराज ने 1857 में देश की आजादी की लौ जलाने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के योगदान को भी याद किया…उन्होंने कहा कि अपनों की गद्दारी के चलते लक्ष्मी बाई समेत की क्रांतिकारी शहीद हुए।

इस दौरान सीएम शिवराज ने ये भी कहा कि स्वाधीनता आंदोलन में मप्र के इंदौर, बैतूल, जबलपुर और नरसिंहपुर के युवाओं ने भी अपने प्राणों की आहुति दी… युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार की मां तुझे प्रणाम योजना का भी जिक्र किया…उन्होंने कहा कि सरहद तक युवाओं को ले जाने वाली इस योजना में अंडमान निकोबार को भी जोड़ा जाएगा…ताकि युवा वहां की चुनौतियों को भी करीब से देंखें….कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग समेत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी मौजूद रहे।

 
Flowers