जनचौपाल में सीएम ने लिया संज्ञान, नियम विरुद्ध संचालित प्लास्टिक फैक्ट्रियों की जांच के दिए निर्देश | CM bhupesh baghel took cognizance in Jan Chaupal Instructions given for the investigation of plastic factories operating against the rules

जनचौपाल में सीएम ने लिया संज्ञान, नियम विरुद्ध संचालित प्लास्टिक फैक्ट्रियों की जांच के दिए निर्देश

जनचौपाल में सीएम ने लिया संज्ञान, नियम विरुद्ध संचालित प्लास्टिक फैक्ट्रियों की जांच के दिए निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : September 18, 2019/9:02 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार का सीएम आवास में आयोजित जन चौपाल, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में रायपुर कलेक्टर और एसपी को शहरों की आबादी वाले क्षेत्रों में नियम विरुद्ध संचालित प्लास्टिक फैक्ट्रियों की जांच के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- भूपेश सरकार की बड़ी सौगात, 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास…

छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति रायपुर के अध्यक्ष श्री विश्वजीत मित्रा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि नियम विरुद्ध संचालित प्लास्टिक फैक्ट्रियों के पास पर्यावरण विभाग से अनुमति प्रमाण पत्र भी नहीं है लेकिन इन्हें बिजली आपूर्ति की जा रही है।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, दीर्घायु और स्व…

वर्ष 2017 में ही प्लास्टिक पर प्रतिबंध हेतु अधिसूचना जारी हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने उनकी बातें गंभीरता से सुनी और पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को ऐसी फैक्ट्रियों की जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं।