CM के पुत्र कार्तिकेय चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव, सभी से मास्क लगाने और सैनेटाइज करने की अपील की | CM's son Karthikeya Chauhan became Corona positive Appealed to everyone to apply mask and sanitize

CM के पुत्र कार्तिकेय चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव, सभी से मास्क लगाने और सैनेटाइज करने की अपील की

CM के पुत्र कार्तिकेय चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव, सभी से मास्क लगाने और सैनेटाइज करने की अपील की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : April 15, 2021/8:27 am IST

भोपाल। CM के पुत्र कार्तिकेय चौहान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
Read More News: कोरोना से पीड़ित बीजेपी के पूर्व विधायक की मौत, संक्रमित होने के बाद चल रहा था इलाज

कार्तिकेय चौहानने ट्वीट कर दी ये जानकारी दी है ।

Read More News: समाजसेविका गुणवती बघेल के शव को लेकर बड़ी लापरवाही, 5 दिन..

सीएम के पुत्र से सभी से मास्क लगाने और सैनेटाइज करने की अपील की है।

बता दें कि कोरोना को लेकर सरकार और आम लोगों की चिंता कम नहीं हो रही है। तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सीएम हर दिन कोरोना को लेकर बैठक भी कर रहे हैं। अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधाओं को बढ़ाने पर सरकार युद्धस्तर पर काम कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में बुधवार को 9 हजार 720 नए संक्रमित मरीज मिले, जबकि 24 घंटे में 51 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं कल 3 हजार 657 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

Read More: लोकल बसों के थमे पहिए, कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने लगाई परिचालन पर पाबंदी

नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हजार 551 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 4 हजार 312 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3 लाख 63 हजार 352 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 3 लाख 9 हजार 489 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

 

 
Flowers