तहसील कार्यालय में कोबरा का कब्जा, डर के मारे काम नहीं कर पा रहे कर्मचारी | Cobra occupying the Tehsil office, employees unable to work through fear

तहसील कार्यालय में कोबरा का कब्जा, डर के मारे काम नहीं कर पा रहे कर्मचारी

तहसील कार्यालय में कोबरा का कब्जा, डर के मारे काम नहीं कर पा रहे कर्मचारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : April 5, 2019/4:16 am IST

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर की गोटेगांव तहसील कार्यालय में इन दिनों किंग कोबरा का खौफ है। कोबरा से पूरे तहसील के कर्मचारी डर के मारे अपना काम तक नहीं कर पा रहे हैं।

पढ़ें- टाटीबंध चौक का बदलेगा स्वरूप, बढ़ते हादसों को लेकर पुलिस ने NHAI को भेजा नोटिस

बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से किंग कोबरा ने यहां डेरा जमा रखा है। इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई। लेकिन अबतक वन विभाग ने इसे पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

पढ़ें- गोद लेकर बच्चियों को यातनाएं देने वाला दंपत्ति गिरफ्तार, शारीरिक प्रताड़ना के साथ लैंगिक अपराध सा…

कोबरा से बचने कर्मचारी सारे जतन करके देख लिए लेकिन कोबरा के आगे पुरानी मान्यताएं भी झूठी साबित हई। कोबरा से बचने कर्मचारियों ने तहसील कार्यालय के हर दरवाजे पुरानी परंपराओं के मुताबिक तंत्र-मंत्र भी लिखा लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ लोगों के मुताबिक ऐसा करने से वहां सांप कभी नहीं आते।