हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लागू, 9 नवंबर को डाले जाएंगे वोट | Code of Conduct applicable in Himachal Prades

हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लागू, 9 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

हिमाचल प्रदेश में आचार संहिता लागू, 9 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : October 12, 2017/10:29 am IST

हिमाचल प्रदेश में आज से आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के 68 सीट मेें विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है. 9 नवंबर को वोटिंग और 18 दिसंबर को वोटों की गिनती पूरी होगी. 16 से 23 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने की तिथि तय की गई है. राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबला होने जा रहा है.

 ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने मांगा आधारहीन आरोपों के खिलाफ एक्शन लेने का अधिकार

हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. यहां पिछली बार कांग्रेस ने 36 सीटें जीती थीं. यहां बीजेपी की हार हुई थी और उसे 26 सीटें ही मिली थीं. बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल की अगुवाई में चुनाव लड़ा था. यहां से वीरभद्र सिंह छह बार मुख्यमंत्री रहे हैं.

 ये भी पढ़ें-  केंद्र सरकार ने VVPAT मशीनें खरीदने के चुनाव आयोग के प्रस्ताव को दी मंजूरी

 

 

वेब डेस्क, IBC24 

 
Flowers