कोलंबिया में पहाड़ों की बीच निर्माणाधीन पुल गिरने से 9 कर्मियों की मौत | Collapse of Colombian bridge kills nine workers, injures five

कोलंबिया में पहाड़ों की बीच निर्माणाधीन पुल गिरने से 9 कर्मियों की मौत

कोलंबिया में पहाड़ों की बीच निर्माणाधीन पुल गिरने से 9 कर्मियों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : January 17, 2018/10:19 am IST

कोलंबिया के क्यूंडिनमारका और मेटा प्रांत स्थित चिराजरा में एक निर्माणाधीन पुल के गिरने से 9 कर्मियों की मौत हो गई जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने उड़ाई सुखोई, किया Thumbs-up, देखें वीडियो

    

ये भी पढ़ें- इसरो के कार्टोसैट-2 ने भेजी पहली तस्वीर, कहीं ये आपके शहर की तो नहीं !

दो शहरों को जोड़ने वाला ये पुल दो पहाड़ों के बीच बनाया जा रहा है. लेकिन सोमवार को हुए हादसे मेें पुल गिर गया. अफसर हादसे की जांच में जुटे हुए हैं.

    

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता की गुंडागर्दी, ट्रांसपोर्ट अधिकारी को मारा थप्पड़, गालियां दी देखें वीडियो

हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है. अफसरों की माने तो हताहतों की संख्या और भी बड़ सकती है. आपको बतादें ये निर्माणाधीन पुल राजमार्ग का एक हिस्सा था. तो बुगोटा और विलाविचेंसिओ शहर को जोड़ता है. 

 

वेब डेस्क, IBC24