नक्सलियों के गढ़ किस्टाराम पहुंचे कलेक्टर और एसपी, ग्रामीणों के साथ बैठक कर जानी समस्याएं, निर्माणाधीन भवनों का किया निरीक्षण | Collector and SP reached Kistram, the stronghold of Naxalites, meeting problems with villagers,

नक्सलियों के गढ़ किस्टाराम पहुंचे कलेक्टर और एसपी, ग्रामीणों के साथ बैठक कर जानी समस्याएं, निर्माणाधीन भवनों का किया निरीक्षण

नक्सलियों के गढ़ किस्टाराम पहुंचे कलेक्टर और एसपी, ग्रामीणों के साथ बैठक कर जानी समस्याएं, निर्माणाधीन भवनों का किया निरीक्षण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : December 21, 2020/10:59 am IST

सुकमा। ज़िले में नक्सलियों के गढ़ के रूप में पहचाने वाले इलाके किस्टाराम में कलेक्टर विनीत नंदनवार एवं एसपी कन्हैया लाल ध्रुव ने ग्रामीणों की बड़ी बैठक की। वर्ष 2006 में सलवा जूडूम अभियान शुरू होने के बाद से यह इलाक़ा पहुँच विहीन हो गया था। यह बीते 14 वर्षों बाद ग्रामीणों के साथ पुलिस एवं प्रशासन की सबसे बड़ी बैठक थी।

ये भी पढ़ें:वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन, कल ही मनाया था अपना 93वां जन्मदिन

बैठक में ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं और सम्भावनाओं पर चर्चा की गई, ग्रामीणों ने अफ़सरों से सोलर लाइट, तालाब गहरीकरण, धान ख़रीदी केंद्र किस्टाराम को बनाने जैसी कई माँग की। जिस पर अफसरों ने जल्द माँगो को पूरी करने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें: लापता मां-बेटी की कुएं में मिली लाश, मायके वालों ने पति और देवर पर …

ग़ौरतलब है की सलवा जूडूम अभियान के बाद से बंद पड़े किस्टाराम इलाके को फिरसे गुलज़ार करने की क़वायद प्रशासन द्वारा की जा रही है जिसके चलते ज़िला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी हेलिकॉप्टर से किस्टाराम पहुँचे, जहाँ अफ़सरों ने निर्माणाधीन अस्पताल भवन स्कूल एवं आश्रम भवनों का भी निरीक्षण किया और जल्द ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:  पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, सरकार की नीतियों की वजह से किसान कर रहे…

 
Flowers