एसबीआई में गोल्ड लोन घोटाला, अधिकारियों की मिलीभगत से बैंक को लगाया करोड़ों का चूना | collusion of officials Gold loan scam in SBI

एसबीआई में गोल्ड लोन घोटाला, अधिकारियों की मिलीभगत से बैंक को लगाया करोड़ों का चूना

एसबीआई में गोल्ड लोन घोटाला, अधिकारियों की मिलीभगत से बैंक को लगाया करोड़ों का चूना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : January 11, 2019/8:36 am IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में SBI बैंक में गोल्ड लोन के नाम पर घोटाला सामने आया है। अलग-अलग ब्रांच में 12 से ज्यादा ग्राहकों ने 12 से ज्यादा ग्राहकों ने नकली सोने पर लाखों का लोन लिया है। इस घोटाले में बैंक के अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं।

आरोपियों ने अधिकारियों से मिलीभगत कर बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। अब इस मामले को लेकर बैंक के आला अधिकारियों ने पुलिस से गुहार लगाई है। ये लोन 2013 से 2014 के बीच लिए गए हैं। ऐसा करीब 12 ब्रांचों में हुआ है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश का रमन पर पलटवार- 15 साल से डराने का काम करते रहे, सुनिए और क्या कहा 

बता दें कि इससे पहले 2014 में छतरपुर के आईसीआईसीआई बैंक में भी गोल्ड लोन के नाम पर एक करोड़ से अधिक का घोटाला सामने आया था। इस मामले में बैंक अधिकारियों सहित 60 से अधिक लोगों के शामिल थे। मामले में स्थानीय ज्वैलर्स और बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत से एक करोड़ रुपए से अधिक राशि का लोन लोगों को बांट दिया गया, जबकि लोन के बदले गिरवी रखा गया सोना नकली था।

 
Flowers