वाणिज्य कर मंत्री टी एस सिंहदेव ने विभागीयअधिकारियों और व्यापारियों के साथ ली बैठक | Commerce Minister TS Sinhadev held a meeting with departmental officials and businessmen

वाणिज्य कर मंत्री टी एस सिंहदेव ने विभागीयअधिकारियों और व्यापारियों के साथ ली बैठक

वाणिज्य कर मंत्री टी एस सिंहदेव ने विभागीयअधिकारियों और व्यापारियों के साथ ली बैठक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : January 13, 2019/10:52 am IST

रायपुर। जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार की ओर से लिए गए निर्णय और बदलाव पर चर्चा के लिए छत्तीसगढ़ के वाणिज्य कर मंत्री टी एस सिंहदेव ने विभाग के अधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक ली ।
ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ की चाय वाली चाची जो 30 साल से सिर्फ चाय पर जिंदा है

जीएसटी कार्यालय में बुलाई गई इस बैठक में कैट और चेंबर के पदाधिकारियों के अलावा छोटे व्यापारी भी शामिल हुए । वाणिज्य कर अधिकारियों के मुताबिक इस बैठक में सभी से जीएसटी के स्लैब को 20 लाख से बढाकर 40 लाख करने के फैसले पर प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजने का फैसला किया गया । इसके अलावा जीएसटी काउंसिल की बैठक में छोटे व्यापारियों और उद्योगो के संबंध में लिए गए फैसले के बारे में जानकारी दि गई ।

 
Flowers