अनुकंपा नौकरी पाने वाले पर होगी आश्रितों के भरण पोषण की जिम्मेदारी ! प्रावधानों को व्यावहारिक बनाने खाका तैयार | Compassionate job seekers will be responsible for the maintenance of dependents ! Blueprint ready to make provisions workable

अनुकंपा नौकरी पाने वाले पर होगी आश्रितों के भरण पोषण की जिम्मेदारी ! प्रावधानों को व्यावहारिक बनाने खाका तैयार

अनुकंपा नौकरी पाने वाले पर होगी आश्रितों के भरण पोषण की जिम्मेदारी ! प्रावधानों को व्यावहारिक बनाने खाका तैयार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : March 7, 2021/4:36 am IST

भोपाल । प्रदेश सरकार अनुकंपा नियुक्ति में नए प्रावधान लाने पर विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक नए प्रावधानों में अनुकंपा में नौकरी प्राप्त करने वाला व्यक्ति अपने छोटे भाई-बहनों को नहीं छोड़ पाएगा।

Reda More: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाना पड़ सकता है भारी, कार्रवाई किए जाने का प्रावधान

अपने आश्रितों के भरण पोषण की जिम्मेदारी अनुकंपा नौकरी पाने वाले व्यक्ति पर होगी।

Read More: फसलों के अवशेष को जलाने पर होगी कार्रवाई, ‘नरवाई’ न जलाने के लिए किसानों को किया जा रहा है प्रेरित

राज्य सरकार अनुकंपा के प्रावधानों को व्यावहारिक बनाने पर विचार कर रही है। नए प्रावधानों का खाका लगभग तैयार है। शासन में उच्च स्तर पर खाका भेजा जा चुका है।