युवाओं को लुभाने बीजेपी- कांग्रेस में होड़, इस संंसदीय सीट पर फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या है सबसे ज्यादा | Competition in BJP-Congress wooing young voters the number of first time voters in this parliamentary seat is the highest

युवाओं को लुभाने बीजेपी- कांग्रेस में होड़, इस संंसदीय सीट पर फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या है सबसे ज्यादा

युवाओं को लुभाने बीजेपी- कांग्रेस में होड़, इस संंसदीय सीट पर फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या है सबसे ज्यादा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : May 2, 2019/6:39 am IST

इंदौर । लोकसभा चुनाव का महासंग्राम अपने चरम पर है। हर राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतरा रही है। इंदौर की लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले युवाओ की संख्या मध्यप्रदेश में सबसे ज़्यादा है। ऐसे में दोनों ही राजनीतिक पार्टीयो ने युवा मतदाता को रुझाने की होड़ से लग गयी है। दरअसल शहर में 66 हज़ार 638 ऐसे मतदाता सामने आए हैं जो कि पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे हैं। इन सभी युवा मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच की है, इतनी अधिक संख्या में नव मतदाता सामने आने के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस इन के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुट गयी है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में चरम पर पहुंचा चुनाव प्रचार, साध्वी प्रज्ञा की उम्मीद…

एक ओर जहां कांग्रेस हमेशा से इनके बीच में होने का दावा कर रही है, तो वहीं भाजपा ने नव मतदाता सम्मेलन से इसकी शुरुआत करने का फैसला किया है। भारतीय जनता पार्टी ने इंदौर के सभी वार्डों में नव मतदाता सम्मेलन करने का कार्यक्रम तैयार किया है, जिससे इन युवा मतदाताओं के बीच भाजपा की विचारधारा पहुंचाई जा सके। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा इकाई को ज़िम्मा सौपा गया है। युवा मोर्चा के द्वारा नव मतदाता सम्मेलन आयोजित कर प्रधानमंत्री के द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं का खाका तैयार किया गया है। जिससे नव मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके। इसके साथ ही चुनावी चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा,जिसमें नुक्कड़ नाटक कर इन युवाओं को नरेंद्र मोदी के कामों की जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- शासकीय बाल गृह में बच्चों के साथ ज्यादती, चाइल्ड लाइन को नहीं दी पू…

भाजपा की रणनीति को देख अब कांग्रेस ने भी इन मतदाताओं को फोकस करने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इंदौर में गुटबाजी से लड़ रही कांग्रेस के सामने इतनी बड़ी संख्या में मतदाताओं को साधने की कोई ठोस प्लानिंग अभी तक तैयार नहीं हुई है। इंदौर से कांग्रेस के उम्मीदवार पंकज संघवी का कहना है कि पहली बार वोट डाल रहा वोटर अपने दोस्तों से और अपने परिवार से चर्चा कर वोट करता है। ऐसे में वह उसी पार्टी को वोट करेगा जिससे उसका परिवार वोट देते आ रहा है। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी का दावा है कि पहली बार मतदान करने वाला युवा अपने बीच रहने वाले प्रत्याशी को देख कर ही वोट करेगा। बता दें कि दोनों ही पार्टी अपने अपने घोषणा पत्र के माध्यम से भी युवाओ के बीच अपनी साख को मजबूत करेगी।

दीजिए जवाब और जीतिए इनाम, आप सब से अनुरोध है इसे शेयर जरूर करें

Question 1 – देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ?
Question 2 – देश में इस बार किसकी सरकार बनेगी ?
Question 3 – देश में किस पार्टी को मिलेगी बहुमत ?
Question 4 – चौकीदार का सियासी जुमला किसे फायदा पहुंचाएगा ?
Question 5 – छत्तीसगढ़ में सिटिंग सांसदों को बदलना बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा ?
Question 6 – क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विस चुनाव वाला करिश्मा दोहरा पाएगी ?
Question 7 – क्या लोकसभा चुनाव में महागठबंधन असरदार होगा ?
Question 8 – क्या राफेल मुद्दे से कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा ?
Question 9 – क्या एयर स्ट्राइक बीजेपी को चुनावी फायदा देगी ?
Question 10 – क्या इस बार वेस्ट बंगाल में बीजेपी कामयाब होगी ?
Question 11 – क्या राम मंदिर पर इस बार भी बीजेपी को वोट मिलेंगे ?
Question 12 – क्या कश्मीर के फ्रंट पर मोदी सरकार नाकाम रही है?
Question 13 – क्या आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की निति प्रभावी रही ?
Question 14 – क्या मप्र, छग, राजस्थान में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा ?
Question 15 – क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रभावी प्रदर्शन करेगी ?
Question 16 -क्या दिग्विजय सिंह भोपाल का चुनाव जीत पाएंगे ?
Question 17- क्या छत्तीसगढ़ में इस बार मोदी लहर है ?
Question 18- क्या प्रियंका गाँधी कांग्रेस के लिए गुडलक साबित हो पाएंगी ?