नए महाधिवक्ता की नियुक्ति के खिलाफ राहुल गांधी को शिकायती पत्र, जोगी ने छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा पर खड़े किए सवाल | Complaint to Rahul Gandhi against appointment of new Advocate General

नए महाधिवक्ता की नियुक्ति के खिलाफ राहुल गांधी को शिकायती पत्र, जोगी ने छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा पर खड़े किए सवाल

नए महाधिवक्ता की नियुक्ति के खिलाफ राहुल गांधी को शिकायती पत्र, जोगी ने छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा पर खड़े किए सवाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : June 2, 2019/2:09 pm IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नए महाधिवक्ता की नियुक्ति के साथ नया विवाद खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता को कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ बताया है । अमित जोगी ने नए महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के नाम के फेसबुक एकाउंट के स्क्रीन शाट्स को सार्वजनिक
करते हुए मुख्यमंत्री की सोच पर सवाल उठाया है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर लगाया तबादला उद्योग चलान…

दरअसल अमित जोगी के फेसबुक अकाउंट में छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता के खिलाफ आए एक फेसबुक पोस्ट ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। अमित जोगी ने नवनियुक्त महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा पर आरोप लगाते हुए उनके फेसबुक अकाउंट की कुछ स्क्रीनशॉट भी वायरल की है। इस स्क्रीन शॉट में अमित जोगी ने बताया है कि सतीश चंद्र वर्मा कुछ माह पहले कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम करते नजर आ रहे थे, जिसे भूपेश बघेल ने बड़ा पद दे दिया है। अमित जोगी ने महाधिवक्ता खो गोडसे का समर्थक बताया है।

ये भी पढ़ें- फिर सड़कों पर उतरे संविदा कर्मी, मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन…

 
Flowers