तेलंगाना में कांग्रेस ,टीडीपी, और सीपीएल का गठबंधन, राजयपाल से कर रहे राष्ट्रपति शासन की मांग | Cong Tdp Cpi Alliance In Telangana:

तेलंगाना में कांग्रेस ,टीडीपी, और सीपीएल का गठबंधन, राजयपाल से कर रहे राष्ट्रपति शासन की मांग

तेलंगाना में कांग्रेस ,टीडीपी, और सीपीएल का गठबंधन, राजयपाल से कर रहे राष्ट्रपति शासन की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : September 12, 2018/5:03 am IST

हैदराबाद।तेलंगाना में चुनावी सरगर्मी तेज होती दिखाई दे रही है। और इस चुनावी साल में  कांग्रेस पीछे नहीं रहना चाहती जिसके चलते  टीडीपी  और भाकपा के साथ कांग्रेस ने एक महागठबंधन बनाने के लिए मंगलवार को हाथ मिलाया है। 

ये भी पढ़ें –हफिंगटनपोस्ट डॉट इन का दावा आधार कार्ड का सॉफ्टवेयर हुआ हैक

बता दें कि तीनों  दलों के नेताओं ने बातचीत के बाद गठबंधन की घोषणा की. इसके बाद इन लोगों राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मुलाकात की और राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की.  बता दें कि तेलुगू देशम पार्टी  के 35 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब वह किसी राज्य में कांग्रेस के साथ हाथ मिला रही है. कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि वे तेलंगाना राष्ट्र समिति टीआरएस को परास्त करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. यह गठबंधन सभी जन संगठनों, बेरोजगार और महिला समूहों से भी समर्थन मांगा है। 

वेब डेस्क ibc24